Hindi shayrai

गुलाब आंखें, शराब आंखें यही तो है लाजवाब आंखें इन्हीं में उल्फत, इन्हीं में नफरत सवाल आंखें, अजाब आंखें कभी नजर में बला की शोखी कभी सरापा हिजाब आंखें कभी छुपाती हैं राज दिल का कभी हैं दिल की किताब आंखें किसी ने देखी तो छील जैसी किसी ने पाई शराब आंखें इस तरह के और भी हिंदी शायरी चुटकुले कविता पढ़ने के लिए अभी फ़ॉलो करें Instagram 👇 क्लिक करें Twitter 👇 क्लिक करें
Nice
ReplyDelete